Raipur Betting App: सट्टा ऐप गजानंद का पर्दाफाश! पार्षद बाप-बेटे की 300 करोड़ की संपत्ति जब्त, सौरभ चंद्राकर से कनेक्शन उजागर

रायपुर: Raipur Betting App: राजधानी से सटे तिल्दा में संचालित ऑनलाइन सट्टा ऐप ‘गजानंद’ को लेकर पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों नंदलाल लालवानी और उनके बेटे गोविंद लालवानी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सट्टा कारोबार से जुड़े 600 से अधिक बैंक खातों का संचालन हो रहा था जिन्हें अब फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Raipur Betting App: गौरतलब है कि गोविंद लालवानी तिल्दा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 03 से निर्दलीय पार्षद हैं और उनके पिता नंदलाल लालवानी का सीधा संबंध कांग्रेस पार्टी से बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन दोनों की संपत्तियों का आंकलन करते हुए अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
Raipur Betting App: पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी परिवार का ‘महादेव ऐप’ के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर से गहरा संबंध है। साल 2021 में गोविंद लालवानी की शादी में सौरभ चंद्राकर के शामिल होने की पुष्टि हुई है वहीं 2023 में दुबई में हुई चंद्राकर की शादी में भी गोविंद की मौजूदगी सामने आई है। इस विदेश यात्रा के बाद पुलिस ने गोविंद से कई स्तरों पर पूछताछ भी की थी।
Raipur Betting App: अब तक इस प्रकरण में छह सटोरिए गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर नंदलाल और गोविंद की गिरफ्तारी की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में ऐसे कई और लोकल ऑनलाइन सट्टा ऐप सक्रिय हैं जिनकी जांच की जा रही है। इस पूरे नेटवर्क के भंडाफोड़ के बाद आने वाले दिनों में और भी कई बड़ी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।