छत्तीसगढ़

थाना कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जप्त की है।

थाना कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जप्त की है।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
🔶 आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।

मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झींगटपुर बैगापारा का निवासी परमानंद धुर्वे अपने बाड़ी में रखकर अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर रेड कार्यवाही की गई।

मौके पर आरोपी परमानंद धुर्वे पिता रोहित धुर्वे, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम झींगटपुर बैगापारा थाना कोटा पुलिस टीम को मिला। पूछताछ पर आरोपी के बाड़ी से 02 पीले रंग के जरीकेन में भरा 15-15 लीटर महुआ शराब, कुल 30 लीटर (कीमत ₹6000) पेश करने पर बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

🔶 कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button