कोरोनाकाल में कार्यरत नगरपालिका के 300 कर्मचारियों को नही मिला वेतन,नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने दी आंदोलन की चेतावनीीकोरोनाकाल में कार्यरत नगरपालिका के 300 कर्मचारियों को नही मिला वेतन,नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने दी आंदोलन की चेतावनी प्रेग्नेंसी में काम करने वाले मिनिमॅल के 300 एंव प्रेक्षक

कोरोनाकाल में कार्यरत नगरपालिका के 300 कर्मचारियों को नही मिला वेतन,नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने दी आंदोलन की चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय ने बताया की कोरोना में सब को रुपये पैसे की अत्यंत आवश्यकता है, गहरी नींद में सोई हुई यह नगर पालिका का यह लापरवाही का आलम है की नगर पालिका के सभी नियमित कर्मचारी,प्लेसमेंट कर्मचारी,एस एस जी महिला कर्मचारी,कमांडो लगभग 300 कर्मचारी किसी भी को अप्रेल माह का वेतन नहीं दिया गया हैं मई महीना भी खत्म होने जा रहा है पूरे कर्मचारी कोरोना काल में पूरा समय अपनी ड्यूटी दे रहे है परन्तु उनका वेतन समय से नहीं दिया का रहा है जो एक प्रकार से आर्थिक नुकसान वाला विषय है इन परिस्थियों में यह पूर्ण अनुचित है,इसलिए उन्हें तत्काल वेतन भुगतान किया जाए मांग करते हुए कलेक्टर एवम् सीएमओ को ज्ञापन दिया, जल्द ही भुक्तान न करने पर पूरे नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ आंदोलन करने हेतु चेतावनी दि है साथ में पार्षद पवन जायसवाल पार्षद रिंकेश वैश्णव प्रमोद शर्मा अनिल साहू उपस्थित थे