दैनिक राशिफल

24 जनवरी क्या कहते है आपके सितारे

मेष राशि
आज के दिन विद्यार्थियों और युवाओं के लिए और साथ में प्रतियोगिताओं के परीक्षा की तैयारी करने वालो के लिए भयादय का समय चल रहे है .सफलता के योग बन रहे है .मौज मस्ती के लिए दूर की यात्रा पर निकल सकते हैं. गुस्से पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. कारोबार में वृद्धि होगी. आपका मजाक दूसरों पर भारी पड़ सकता है. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.कानूनी अड़चन दूर होगी.

🌹-वृषभ राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .आज वाणी पर नियंत्रण रखें .चिंता और तनाव रहेंगे .संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होगा.रुके हुए कार्यों में गति आएगी.दूसरों के कार्य की जवाबदेही न लें.अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है.अपनों से मतभेद संभव है.वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.

🌹-मिथुन राशि
आज के दिन दैनिक जीवन में व्यस्तता और भाग दौड़ बंद रहेगी .लेकिन आज प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी.वे जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे.नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं.छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी.स्थायी संपत्ति खरीदने-बेचने की योजना बन सकती है.संचित कोष में वृद्धि होगी.प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी.एग्जाम्स और इंटरव्यूज आदि में सफलता प्राप्त होगी.

🌹-कर्क राशि
आज के दिन धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी .स्वस्थ के प्रति सचेत रहें .यात्रा के योग हैं .मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा.लेनदेन में सावधानी रखें.रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.व्यापार में अधिक लाभ होगा.

🌹-सिंह राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.विद्यार्थियों के लिए संघर्ष करने का समय है.व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. मातहतों से अनबन हो सकती है. पारिवारिक समस्याओं में इजाफा होगा.चिंता और तनाव बने रहेंगे.विवाद को बढ़ावा न दें.बनते कामों में बाधा आ सकती है.

🌹-कन्या राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .वाणी पर नियंत्रण रखें .संतान की कामना कर रहीं महिलाओं के लिए समय थोड़ा कठिन रहेगा.सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. किसी बड़े काम की योजना बनेगी.व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.भाइयों का सहयोग मिलेगा.

🌹-तुला राशि
आज का दिन शुभ रहेगा.निवेश शुभ रहेगा .घर में मेहमानों का आगमन होगा.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.सुख के साधन जुटेंगे.पराक्रम बढ़ेगा. फिसलने से बचें. भाई-बहन से सहयोग प्राप्त होगा.दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.किसी पारिवारिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं.

🌹-वृश्चिक राशि
आज सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता रहेगी .निवेश शुभ रहेगा .अप्रत्याशित लाभ मिलेगा.माता-पिता को तीर्थ करवाने के लिए उत्तम समय है.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी.आय में वृद्धि होगी.अपनों का सहयोग प्राप्त होगा .

धनु राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .मन धर्म कर्म में लगेगा.कंपीटिशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए समय अच्छा रहेगा.व्यापार लाभदायक रहेगा.नौकरी में चैन रहेगा.निवेश शुभ रहेगा.वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. विवेक से कार्य करें.लाभ में वृद्धि होगी.अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी.

🌹-मकर राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.नौकरी में अनुकूलता रहेगी.व्यापार में वृद्धि होगी.कोई बड़ी बाधा आ सकती है .

🌹-कुंभ राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.व्यापार में वृद्धि होगी.आय बढ़ेगी.घर में प्रसन्नता रहेगी.ऐश्वर्य पर व्यय हो सकता है. नई योजना बनेगी जिसका लाभ तुरंत नहीं मिलेगा.सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी.प्रतिष्ठा बढ़ेगी.चिंता और क्रोध हावी रहेंगे

🌹-मीन राशि
आज वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरों के कार्य में दखल न दें.अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा.आय में निश्चितता रहेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ बढ़ेगा.यात्रा में सावधानी रखें. जल्दबाजी से हानि होगी.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.चिंता और तनाव रहेंगे.

Related Articles

Back to top button