दैनिक राशिफल

5 जनवरी क्या कहते है आपके सितारे

मेष राशि (Aries): आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, जिससे आपका व्यापार अच्छा रहेगा. आप भूमि भवन और वाहन की खरीदरी कर सकते हैं.

क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

वृषभ राशि (Taurus): आज के दिन आपका किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन ऐसा कोई काम न करें जिससे गृह कलह की शुरुआत हो

मिथुन राशि (Gemini): आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा.
क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

कर्क राशि (Cancer): आज के दिन आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. नव प्रेम का आगमन हो सकता है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
क्या न करें- आज के दिन कहीं भी पूंजी का निवेश ना करें.

सिंह राशि (Leo): आज के दिन आपके प्रेम में कलह होने की सम्भावना है. संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी.
क्या न करें- आज के दिन अत्यधिक सोच का शिकार ना बनें.

कन्या राशि (Virgo): आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा.
क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

तुला राशि (Libra): आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपको भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी. आपका मन परेशान रहेगा. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन आप अपनी संतान से दूरी ना बढ़ने दें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा.
क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

धनु राशि (Sagittarius): आज के दिन आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. नव प्रेम का आगमन हो सकता है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. क्या न करें- आज के दिन कहीं भी पूंजी का निवेश ना करें.

मकर राशि (Capricorn): आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपको भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी. आपका मन परेशान रहेगा. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन आप अपनी संतान से दूरी ना बढ़ने दें.

कुम्भ राशि (Aquarius): आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, जिससे आपका व्यापार अच्छा रहेगा. आप भूमि भवन और वाहन की खरीदरी कर सकते हैं. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें।

मीन राशि (Pisces): आज के दिन आप भावुक बने रहेंगे, लेकिन आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. लेकिन व्यापार ठीक रहेगा. संतान का साथ मिलेगा.
क्या न करें-आज के दिन कोई भी नई शुरुआत ना करें.

Related Articles

Back to top button