खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्म

चरोदा हनुमान मंदिर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

भिलाई। चरोदा हनुमान मंदिर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक सड़क पार कर रहा था, इसी दरम्यिान ट्रक की चपेट में आकर मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 5 गणेश नगर जामुल निवासी वैभव शर्मा पिता अरुण शर्मा 35 वर्ष के रूप में हुई है। भिलाई-3 पुलिस ने फोरलेन सड़क पर चरोदा में हनुमान मंदिर के पास बुधवार रात 10 बजे हुई इस घटना के जिम्मेदार ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामुल निवासी वैभव शर्मा अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी 07 एलडी 0126 में किसी काम से चरोदा आया था। रात 10 बजे के आसपास वह अपनी मोटर साइकिल में चरोदा कालीबाड़ी की ओर से हनुमान मंदिर के पास बने मिडिल कट से फोरलेन सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान रायपुर से दुर्ग की दिशा में जा रही ट्रक सीजी 17 एलए 5840 ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। इससे वैभव शर्मा अनियंत्रित होकर ट्रक के पहिए के नीचे आकर बुरी तरीके से कुचल गया। घटना के बाद सड़क पर ट्रक के खड़े हो जाने से लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही भिलाई-3 टीआई महेश ध्रुव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोटर साइकिल सवार युवक के क्षत विक्षप्त शव को शास्त्री अस्पताल सुपेला के मरच्यूरी रवाना करने के बाद दुर्घटना की जिम्मेदार ट्रक को किनारे लगाया। तब जाकर जाम खुलने के साथ यातायात सुचारू हो सका।

Related Articles

Back to top button