तखतपुर मार्ग शील किया गया

तखतपुर टेकचंद कारड़ासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
तखतपुर को सील कर देने के बाद उन राहगिरों के लिए काफी परेशानी की बात है जो मुंगेली लोरमी पंढरभट्टा मुंगेली होते हुए नानघाट रायपुर जाते हैं ऐसे लोगों के लिए अब मुंगेली जाने के लिए बिलासपुर से तखतपुर 28 किलोमीटर तक आने के बाद पुलिस की एक चेक पोस्ट है उस चेक पोस्ट के होकर बाईं तरफ मोड़े
बाईपास है जो आगे जाकर बाईपास से पूरा निकलने के बाद अमोरा रोड आता है जहां दाहिने तरफ मुड़कर मुंगेली के लिए जाएंगे यह बाईपास ग्राम बरेला के पास निकलता है जो बाई तरफ मुड़ कर बरेला सब स्टेशन से जराहागांव की ओर मुड़कर मुंगेली जाया जा सकता है वहीं मुंगेली से भी आने वाले हैं वहां इसी रास्ते से कटकर बिलासपुर जा सकते हैं
मुंगेली कलेक्टर ने आज तखतपुर पहुंचकर इस सड़क मार्ग का जायजा लिया
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100