अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का आज हुआ समापन
अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का आज हुआ समापन
आज दुर्ग पुलिस ग्राउंड में अन्तर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का समापन मुख्य अतिथि दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग की उपस्थिति एवं दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । उक्त खेल का आयोजन जिला-दुर्ग में दिनांक 13.02.2024 से 14.02.2024 तक विभिन्न स्थानों पर किया गया। जिसमें जिला-दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के लगभग 120 खिलाड़ियों की कुल 21 प्रतियोगिताएँ फुटबाल, व्हालीबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, हॉकी, कबड्डी, बाक्सिंग, जूडो, वुशू एवं एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन समारोह के अवसर पर खेल आयोजन समिति के सचिव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुराग झा के द्वारा अतिथियों का अभिवादन कैप एवं बैच लगाकर किया गया। इसके पश्चात दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में जिला-दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के खिलाड़ियों ने खेलों में सम्मिलित होकर अपनी खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। इस खेलकूद के आयोजन से प्रतिभागियों में स्वस्थ खेल भावना का विकास तो हुआ ही है साथ ही हार-जीत को सामान रूप से स्वीकार करने की क्षमता का भी विकास हुआ है। यद्यपि जिला पुलिस बल का दायित्व राज्य में आंतरिक सुरक्षा बनाए रखना तथा लगातार व्हीव्हीआईपी/व्हीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए साहस का परिचय देना है, जिसके लिए हम पूर्ण समर्पित है, साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर अन्तर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में प्रतिभागी विजेता खिलाड़ियों तथा प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैम्पियन की टीम को बधाई दी। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने अपने उद्बोधन कहा कि हमें अपने मानव जाति के इतिहास पर दृष्टि डालने से ज्ञात होता है कि आदि काल से ही मानव समाज मे खेलकूद का आयोजन होता रहा है। जो प्रारंभिक स्वरूप में निश्चित नियमों की श्रृंखला में बाध्य नहीं था, किन्तु समय काल में प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं निश्चित नियम व पद्धति द्वारा होने लगा है। हमें स्मरण रखना है कि खेलकूद के माध्यम से अनुशासन प्रियता, पारस्परिक सहयोग, सहिष्णुता, प्रेमभाव तथा आत्मविश्वास का भाव जागृत होता है। विभिन्न खेलकूद के आयोजन से स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास तो होता ही है साथ ही हार-जीत को समान रूप से खेल भावना को स्वीकारने की क्षमता का भी विकास होता है। खेलकूद जहाँ एकता एवं बंधुत्व की भावना पैदा करता है वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मांस पेशियों एवं विभिन्न अंगो को संतुलित तथा परिपक्व बनाने में उर्जा सृजित करने का काम करता है।
इसके पश्चात् एथलेटिक्स के सभी खेल प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण एवं रजत पदक से पुरूस्कृत किया गया तथा टीम गेम्स के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को कप देकर ईनाम वितरण किया गया। खेल प्रतियोगिता में 43 गोल्ड, 11 सिल्वर एवं 11 ब्रोंज मेडल लेकर ओव्हर ऑल चैम्पियनशीप का खिताब जिला-दुर्ग के नाम रही । दुर्ग जिले में विभिन्न जिलों से आये हुये खिलाड़ियों ने खेल के आयोजन की उत्तम व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं आयोजन समिति दुर्ग की प्रशंसा की है तथा ऐसे ही खेल का आयोजन पुलिस विभाग में होते रहे ऐसी इच्छा जाहिर की है। समापन समारोह के अवसर पर इसके पश्चात् दुर्ग जिले के अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा ने अतिथियों का आभार प्रतिवेदन वाचन पढ़ा ।