खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

ईडी वक्र्स स्किल ट्रॉफी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोहÓ का आयोजन भिलाई।

भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा, गैर-कार्यपालकों के लिए 02 फरवरी को मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में, 10 विभिन्न ट्रेडों में आयोजित कार्यपालक निदेशक संकार्य ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2023-24 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक एचआरडी एंड बीई श्रीमती निशा सोनी उपस्थित थीं। इस अवसर पर अंजनी कुमार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्टÓ यही प्रकृति का नियम रहा है। सभी जीवों में प्रकृति प्रदत्त एक विशेष कौशल होता है, जिसे वो उस कौशल की बुनियादी गुणों को लेकर उसे आगे ले जाता है। यह प्रक्रिया यही समाप्त नहीं होती, बल्कि आप आगे बढते हैं तो संयंत्र को भी नए कीर्तिमान प्राप्त करने, उसे विकसित करने में मदद करते हैं। श्री पवन कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए, कहा कि इस तरह के आयोजन एवं प्रतियोगिता का मेरा पहला और बहुत ही सुखद अनुभव रहा है। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित विभिन्न ट्रेडों में हमें ऐसे कुशल व्यक्तियों की आवश्यकता होती हैं, जिनको हम प्रशिक्षित कर, उन्हें ट्रेनर के रूप में भी उपयोग कर सकें। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विजेताओं को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में, श्रीमती निशा सोनी ने इस प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया की इस वर्ष कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2023-24 के लिए कुल 355 कार्मिकों ने अपना नाम दर्ज कराया था, जिनमें से 292 कार्मिकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस समारोह में कुल प्रतिभागियों में से 80 कार्मिक विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक एचआरडी प्रवीन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अजय तिवारी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button