अजय मकान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे योगेश्वर चंद्राकर
कुंडा,स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य श्री अजय मकान को नई दिल्ली ,24 अकबर रोड aicc भवन में जाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए अजय मकान जी का 12 जनवरी 2024 को अपने जीवन के 60वे पायदान में पहुँच जाएँगे । अजय मकान जी डॉक्टर मनमोहन सिंह सरकार में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है और साथ ही साथ श्रीमती शीला दीक्षित सरकार में भी मंत्री रह चुके है कांग्रेस पार्टी हमेशा से युवाओं को अनेको अनेको मौकाए देती आयी है ताकि कांग्रेस पार्टी अपने गांधीवादी विचारधारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा सके इसके लिए कांग्रेस पार्टी नौवजवानो को इसके लिए सर्वोत्तम माध्यम समझती है । क्योंकि युवाओं के सोच और ऊर्जा का भरपूर लाभ कांग्रेस जन को मिल सके स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने अजय मकान जी से आशीर्वाद लिए और कांग्रेस पार्टी को आगे और मज़बूती प्रदान,करने का अश्व्शासन दिए