खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
नया साल मनाने पार्को, मंदिरों, गिरजाघरों, होटलों, सिनेमाघरो में उमडे लोग
भिलाई। टवीनसिटी के लोगों ने बडे ही हर्षोंल्लास के साथ जहां बिती रात्रि 12 बजते ही लोगों ने जमकर पटाखे फोडे और एक दूसरे को लोगों ने गले लगाकार नये साल की बधाई दी वहीं आज सुबह होते ही जहां बडी संख्या में लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपने नये साल की षुरूआत की। वहीं सबसे अधिक लोग नगर के मैत्री बाग, ठगढा बांध, सुनिधि उद्यान, षहीद पार्क के साथ ही षाम होते ही कुम्हारी स्थित बडे तरिया में जमकर भीड भाड रही। लोगो ने यहां पहुंचकर पिकनिक मनाया। इसके अलावा आज सिनेमाघरों में फिल्म देखने भी लोग उमडे उसमे सबसे अधिक युवाओं की संख्या थी। इसके अलावा नगर के होटलों में भी जमकर भीडभाड देखने को मिला जहां लोगों ने अपने परिवार के साथ ही भोजन का आनंद उठाया।