सतनामी समाज की बैठक में आज मुंगेली जिले के विधायक पुन्नू लाल मोहल्ले को छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग

सतनामी समाज की बैठक में आज मुंगेली जिले के विधायक पुन्नू लाल मोहल्ले को छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गयी जिसके लिए सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया गया
आज दिनांक 5/12/2023 दिन मंगलवार को स्थानीय सतनाम भवन नया बसस्टैंड तखतपुर में सतनामी समाज के द्वारा गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती मनाने हेतु बैठक रखा गया। उक्त बैठक में सतनामी समाज के समाज समाज प्रमुखों एवं समाज के लोगों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारती जनता पार्टी के सबसे अनुभवी सबसे सीनियर लगभग 45 वर्षों से अनवरत पार्टी में रहकर लगातार विजय हासिल करने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता पुन्नू लाल मोहले जी को छत्तीसगढ़ राज्य का उपमुख्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने का मांग किया जाता है। इस बैठक में प्रमुख रूप से चोवा दास खांडेकर जी पूर्व विधायक, बी.सी.कुर्रे अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ, पी.आर. बंजारे जिला महंत साधेलाल भारद्वाज जी प्रदीप लहरे ,सुनील जांगड़े ऋषि चतुर्वेदी शैलेन्द्र आहूजा अखिलेश कोशले,उमेश बर्मन,संतोष बंजारे,आदर्श बंजारे,सुखदेव कुर्रे, संजीव बघेल, सिद्धांत आहूजा, संजीव सोनवानी, समाजिक सगठन प्रमुख एवं सतनामी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।