स्टाफ नर्स के सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफतार। गिरफ्तार आरोपी परमेष्वर दास मानिकपुरी पिता स्व.शीतलदास मानिकपुरी उम्र 35 वर्ष निवासी चपोरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur…
स्टाफ नर्स के सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफतार। गिरफ्तार आरोपी परमेष्वर दास मानिकपुरी पिता स्व.शीतलदास मानिकपुरी उम्र 35 वर्ष निवासी चपोरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जानिए पूरा मामला
29/11/2023 को पीड़िता रीता लकड़ा पति नीलेष लकड़ा स्टाफ नर्स प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चपोरा का थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28/11/2023 को पीड़िता रात्रि में खाना खाने के बाद अपने शासकीय क्वाटर का ताला बंदकर बगल में रहने वाली स्टाफ नर्स मृदुला श्रीवास के क्वाटर में सोने चली गई थी।।
29/11/2023 को सुबह 07ः00 बजे अपने क्वाटर आई तो देखी तो दरवाजा में ताला नहीं लगा था, अंदर जाकर देखी तो कमरे अंदर रखे पेटी का कब्जा टुटा पड़ा था, उसके अंदर रखे सोने का झुमका 02 नग, सोने का मंगलसुत्र 01नग, सोने की अंगुठी 01नग, चॉदी का पायल 01जोड़ी, इलेक्ट्रिक आयरन 01 नग, 07 नग साड़ी कुल कीमती 62000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी रतनपुर के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर संदेही परमेष्वर दास मानिकपुरी को हिकमत अमली एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।