17 दिनों में कोक ओवन के वाई 98 गैलरी का हुआ पुनरूद्धार
17 दिनों में कोक ओवन के वाई 98 गैलरी का हुआ पुनरूद्धार
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की बहुअनुशासी टीम ने उत्कृष्ट इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों का प्रयोग करते हुए अपने अथक प्रयासों से 17 दिनों में पुनरुद्धार के पश्चात वाई 98 गैलरी से कोयले की आपूर्ति फिर से शुरू करने में सफलता प्राप्त की। 9 नवंबर 2023 को जंक्शन हाउस में झुकाव के कारण तीन गैलरी 97, 98 और 79 क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के साइलो में कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई। इस गैलरी के माध्यम से कोयले की आपूर्ति को पुन: सुनिश्चित करना एक बहुत बड़ा काम था जिसमें पुरानी संरचनाओं को हटाना, साइटों की सफाई, साइट की तैयारी, सिविल फाउंडेशन को सुदृढ करना, बेल्ट और सहायक उपकरण के साथ गैलरी का पुन:निर्माण शामिल था। स्थिति का आंकलन करते हुए संयंत्र प्रबंधन ने तत्काल टीमों का गठन कर कार्य आरंभ किया। पहले दिन, प्लांट के इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग (ईडीडी) ने संरचना और निर्माण के लिए सभी आवश्यक ड्राइंग उपलब्ध कराया। विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग समूहों को कार्य सौंपा गया। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार के मार्गदर्शन और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी रखरखाव और उपयोगिताएं असित साहा और सीजीएम मैकेनिकल एस के गजभिए की देखरेख में चौबीसों घंटे निरन्तर कार्य जारी रहा। वाई 98 गैलरी के निर्माण और फेब्रिकेशन के लिए 17 दिनों के चौबीसों घंटे के प्रयासों के बाद 26 नवंबर को लगभग 8.40 बजे गैलरी का मैनुअल मोड पर परीक्षण किया गया और कुछ मिनट बाद वाई 98 में लोड लिया गया। सभी टीमें अभी भी सक्रिय हैं और गैलरी वाई 97 का फेब्रिकेशन और पुनरुद्धार कार्य शीघ्र ही सम्पन्न होने की संभावना है। साथ ही वाई 79 गैलरी के पुनरुद्धार का कार्य भी तेजी से चल रहा है। वाई 98 गैलरी के पुनरुद्धार के साथ ही गैलरी के माध्यम से कुल कोयले आपूर्ति का 50 प्रतिशत फिर से शुरू कर दिया गया है। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने उत्कृष्ट टीम वर्क के परिणामस्वरूप वाई 98 गैलरी के माध्यम से कोयले की आपूर्ति को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया में शामिल सभी टीमों और एजेंसियों के सदस्यों को बधाई दी है।