अगर बीजेपी की 50 सीट आती है तो अपने राजनीति पर पूर्ण विराम लगा दूंगा-रवि मानिकपुरी
प्रदेश में हो रही विधानसभा चुनाव अपने चरम पर हैI
इसी मुद्दे पर बीजेपी के कार्यकर्त्ता दावा कर रही है की छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक सीट बीजेपी को मिलेगी। लेकिन छात्र नेता रहे रवि मानिकपुरी ने कहा की अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 50 सीट मिलती है तो वह अपना राजनीति पर पूर्ण विराम लगा देगा।
रवि मानिकपुरी छात्र व समाज के हितों के लिए निरंतर कार्य करता रहा है।
उनके कार्य से पण्डरिया के आम नागरिक सहित पण्डरिया ब्लॉक,कबीरधाम जिला व प्रदेश के छात्रो को लाभ मिला है जो निःसंदेश है।
पण्डरिया की राजनीति में एक नए उभरता हुवा युवा चेहरा जो आम नागरिको के लिए लड़ता रहा है।
चाहे वह बीजेपी हो या जोगी कांग्रेस रवि मानिकपुरी के लिए दोनों पार्टी ने विरोध किया है।
छात्र राजीनीति में 2014 के बाद कुछ प्रमुख लोगो के जोगी कांग्रेस में प्रवेश के बाद NSUI ने सेंध लगाया वह रवि मानिकपुरी था जिन्होंने नए मतदाओं को एक नया मोड़ और नया उम्मीद का दिशा प्रखर किया।
इनके सपथ ग्रहण समारोह में जोगी कांग्रेस, बीजेपी ने विरोध कर इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पण्डरिया में काला झण्डा दिखाया था।
लेकिन अपने दम पर अपने संगठन को एक नया दिशा दिया।
2019 से 2023 तक छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगी हुई है।
लेकिन आज भी इनका राजनीति निष्पक्ष रहा है।