खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, मोटर सायकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, मोटर सायकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी लीलेश कुमार यादव पिता अनिल यादव उम्र 19 साल निवासी कैलाश नगर दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.08.2023 को इंदिरा मार्केट मोती काम्प्लेक्स गांधी स्कूल के सामने दुर्ग से अज्ञात आरोपी द्वारा एक मोटर सायकल वाहन सीजी 07 एलएस 2982 किमती 15000/-रू. चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 473/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण के संबंध में श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणिशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव व एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल एवं निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में आरोपी  एवं मो. सा. की पता-तलाश हेतु टीम गठित कर प्रयास किया जा रहा था। विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकिल बेचने की नियत से घूम रहा है, इस सूचना पर तत्काल दुर्ग पुलिस व एसीसीयू टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया।  पूछताछ पर आरोपी द्वारा यह भी बताया  गया कि दिनांक 02.07.2023 को हटरी बाजार भवानी बुक डिपो के सामने, दुर्ग, से एक मोटर सायकल  चोरी करना बताया जिस पर थाना दुर्ग में अपराध क. 410/2023, धारा 379 मादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा दिनांक 21.07.2023 को तमेरपारा विनय आर्ट के पास, रोड किनारे दुर्ग से एक मोटर सायकल वाहन चोरी कर ले जाना बताया जिस पर थाना दुर्ग ने अपराध क. 431/23, धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।  आरोपी द्वारा मोटर सायकल वाहन सीजी 07 एलएल 8100 को पचरीपारा दुर्ग एवं एक्टीवा वाहन सीजी 07 बीएन 1113 बैगापारा दुर्ग में पेट्रोल खत्म होने जाने के कारण छोड़ देना बताया, जिसे कोतवाली  पुलिस द्वारा  पतासाजी के दौरान पुलिस द्वारा पहले ही जप्त कर लिया गया था आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। उक्त आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल वाहन सीजी 07 एलएस 2982 किमती 15000/-रू. जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में प्र.आर. अनिल राजपूत, जनकदास वैष्णव आरक्षक पृथ्वीराज सिंह तोमर एवं एसीसीयू टीम की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button