
- *पंडरिया,विधानसभा के युवा कर्मठ जुझारू नेता,कपिल चंद्राकर ने आश्रम में गरीब बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाया
कुंडा,युवाओं के दिलों में राज करने वाले युवा मोर्चा के महामंत्री कपिल चंद्राकर ने अपने जन्म दिवस पर भोरमदेव मे जल अभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधानसभा वासियों एवंअपने परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ्य की दीर्घायु के लिए कामना किया और उसके बाद कवर्धा मे वृद्धाआश्रम मे जाकर बुजर्गो को वस्त्र दान किया गया एवं केला लद्दु खिला कर् अपने जन्मदिन मनाया और उसके साथ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री पुरुषोत्तम रजक गणेश सोलंकी देवेंद्र चंद्रवंशी योगी भैया जी कवर्धा रोहित चंद्राकर हेमंत पात्रे लष्मण चंद्राकर राजू श्रीवाश कैलाश चंद्राकर शेखर चंद्रवंशी नन्दलाल चंद्राकर चोवा राम दिलहरण चंद्राकर सुशील चंद्राकर राजेश दिवाकर रमन खनूजा सभी साथियो के साथ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जन्मदिन मनाया गया और बधाई भी दिया गया