खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग सांसद के गृहग्राम में ठेकेदार कर रहा है लोहे की चोरी

भिलाई 3 / ये वीडियो भिलाई 3 चरोदा निगम क्षेत्र के उरला वार्ड का है, उरला दुर्ग सांसद विजय बघेल का गृहग्राम है जहा विकास कार्य के नाम पर किस तरह से ठेकेदार नाली निर्माण में लगने वाले सरिये की चोरी कर रहा है, जहा 6 इंच के गैप में नाली में सरिया लगाया जाना था लेकिन ठेकेदार के द्वारा कही एक फ़ीट तो कही कही एक फ़ीट से जयादा गैप में सरिया लगाया गया है, जिसको सामान्य भाषा में लोहे की चोरी कहा जा सकता है |