आईएसयू के छात्र नेताओं ने सीएसआईटीयू और हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपतियों को मिल सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। आज इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेताओ द्वारा हेमचन्द विश्वविद्यालय, एवं, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में पहुच कर यहां के कुलपतियों से मिल कर विश्व व्यपी महामारी कोरोना के कारण उत्पन हुए संकट की वजह से होने वाली छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया एवं उनसे चर्चा कर बताया गया कि कोरोना के कारण ऐसी परिस्थितिया पैदा हो गई है जिसमे छात्रों की परीक्षा लेना सम्भव नही अत: उन्हें हर स्थिती में जनरल प्रमोशन दिया जाए विश्वविद्यालय द्वारा भी हमे आश्वस्त किया गया साथ ह कि इसपे जल्द विचार कर छात्रों के हित में फैसला लिया जयेगा स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्टार एवं हेमचन्द्र विश्वविद्यालय में कुलपति जी को ज्ञापन सोपा गया और यह ज्ञपन माननीय मुख्यमंत्री छतीसग? एवं मननीय उच्च शिक्षा मन्त्री जी को भी प्रेसित किया गया इस कार्यक्रम में द्बह्यह्व के प्रदेश संयोजक के निर्देश में ष्ह्य1ह्लह्व में शिखर चौधरी, प्रियांश पांडेय ,हर्ष ,सनी, शिवराज ने ज्ञापन सोपा एवं हेमचन्द विश्विद्यालय में महेन्द्र प्रताप ,आदर्श सिंह ,विजय ,हिमांशु ,अवनीत द्वरा ज्ञापन दिया गया