छत्तीसगढ़

पोषण वाटिका के निर्माण के लिए वृक्षारोपण, कोविड-19 टीका करण संबंधी जागरूकता अभियान, शिशु संरक्षण संबंधी गतिविधियों का किया आयोजनFinancial assistance of 25 thousand rupees approved to a distressed family Organizing tree plantation for the construction of nutrition garden, awareness campaign related to Kovid-19 vaccination, activities related to child protection

पोषण वाटिका के निर्माण के लिए वृक्षारोपण, कोविड-19 टीका करण संबंधी जागरूकता अभियान, शिशु संरक्षण संबंधी गतिविधियों का किया आयोजन

कवर्धा, 04 सितम्बर 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पोषण अभियान में व्यवहार परिवर्तन एवं संप्रेषण को एक प्रमुख घटक रखा गया है। इस वर्ष भी सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में 4 सितम्बर 2021 थीम अनुसार पोषण वाटिका के निर्माण के लिए वृक्षारोपण, कोविड-19 टीका करण संबंधी जागरूकता अभियान, शिशु संरक्षण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन डोर टू डोर जाकर लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया। गर्भवती माताओं को टीकाकरण संबंधी जागरूक किया गया रंगोली के माध्यम से योजना के बारें में जानकारी दी गई। पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों एवं अनय उपलब्ध सामुदायिक स्थानों पर पोषण वाटिका विकसित करने हेतु कबीरधाम जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण वाटिका का महत्व, रेखांकन एवं फसल चक्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेक्टर रवेली में चौथे दिन की निर्धारित गतिविधि के अनुसार कार्यकर्ता, मितानिन एवं समूह की महिलाओं ने घर घर जाकर कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं गर्भवतियों के लिए विभाग की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की जानकारी दी गई एवं उन्हें लाभान्वित करने के लिए सेक्टर में कुल 57 आवेदन जिसमें प्रथम किश्त के 26 द्वितीय किश्त के 23 एवं तृतीय किश्त के 7 आवेदन हितग्राहियों से प्राप्त किए गए एवं ग्राम पंचायत रवेली में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को विटामिन ए की सिरप पिलाई गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विविध स्थानों पर मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविरों का आयोजन हुआ जिसमें एकीकृत बाल विकास परियोजना कुण्डा, में सेक्टर दामापुर में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 49 बीमार, कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। बच्चों की जाँच पश्चात आवश्यक दवाएं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत प्रदाय की गयी। कुल 9 बच्चे एन.आर.सी. में संदर्भित किये जाने चिन्हाकित किया गया। इसी प्रकार लोहारा विकासखण्ड के ग्राम रक्से में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन कराया गया, माता पिता को बच्चों की उचित देख भाल करने तथा पोषक तत्वों से पूर्ण भोजन, स्वच्छता, शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान रखने एवं एन.आर.सी. में बच्चों को भर्ती कराये जाने अभिभावको की कॉउसिंलिंग की गई। इस शिविर में कुल 21 बीमार, कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। बच्चों की जाँच पश्चात आवश्यक दवाएं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत प्रदाय की गयी । कुल 01 बच्चे एन.आर.सी. में संदर्भित किये जाने चिन्हाकित किया गया। रणवीरपुर में भी मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया ।

Related Articles

Back to top button