जांजगीर

नवीन स्कूल सेटअप हुआ निरस्त शिक्षको मे खुशी की लहर ….अनुभव तिवारी प्रदेश सचिव इँजी रवि पाण्डे को संगठन ने सौपा था मांग पत्र


नवीन स्कूल सेटअप निरस्त होने से शिक्षको मे खुशी की लहर है त्रुटीपूर्ण सेटअप आदेश जारी होने से शिक्षको मे हडकंप मचा हुआ था जिसका नवीन शिक्षक संघ ने जमकर विरोध किया इस संबंध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँका नेता रवि पाण्डे को मांग पत्र सौपा गया था जिस पर प्रदेश सचिव के व्दारा त्वरित संग्यान लिया गया था नवीन शिक्षक संघ ने लोक संचालनालय के सेटअप निरस्त होने के आदेश का स्वागत करते हुए इसे शिक्षको के हित मे बताया है अब पूर्व मे लागू सेटअप ही यथावत रहेगा नवीन सेटअप निरस्त होने से नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी रफीक अली विक्रान्त साहू राघवेन्द्र शर्मा रामस्वरूप साहू ज्योति सक्सेना सुमनलता यादव हेमंत यादव प्रतीक्षा शुक्ला पुष्पा उईके वेदप्रकाश सिदार दिनेश साहू यू एन माहेश्वरी आशा भारव्दाज रामचरण कर्ष दीपक यादव दीपक थवाईत निशी शर्मा रचना देवांगन त्रिलोचन देवांगन जीवन लाल यादव ने हर्ष व्यक्त किया है

Related Articles

Back to top button