जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे ने 50 लोगो के साथ टीका लगवाये अमलीमालगी पंचायत में कोविड -19 टिकाYellow journalists are running the business of false slander in Bastar. District member representative Prashant Khande got vaccinated with 50 people, Kovid-19 vaccine in Amalimalgi Panchayat*

*जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे ने 50 लोगो के साथ टीका लगवाये अमलीमालगी पंचायत में कोविड -19 टिका*
*कोविंड 19 से बचनें के लिए आप अपने परिवार आस पास के सभी व्यक्ति को प्रेरित करें टिका लगवाये और कोरोना मुक्त भारत बनाये*
पंडरिया जनपद के क्षेत्र क्र.17 सैहामालगी के ग्राम पंचायत अमलीमालगी में जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे ने 50 लोगों के साथ कोविशिल्ड 19 का पहला डोज लगवाया और लोगो को अधिक से अधिक कोविंड -19 का डोज लगवाने को प्रेरित किया गया जिसमें गांव व आस पास के गांव के लोगो ने कोविन्ड 19 का पहला डोज लगवाया जिसमे प्रमुख रूप से दिलीप साहु,हरि साहु ,शुभम सिगंरौल,गोकुल साहु, मंगल साहु,बिरझे साहु, मनोज साहु,लैलेश सिगंरौल,गोपाल साहु, परषोत्तम साहु, संतोष साहु, देवचरण साहु,इन सभी लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए कोविन्ड 19 का पहला डोज लगवाये और लोगो को भी लगवाने के लिए प्रेरित किया