नेशनल इाईवे 63 में फिर पलटी बस, नशे में धुत्त था चालक, 7 लोग हुए घायल, बच्चे भी शामिल

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ गीदम- . राष्ट्रीय राजमार्म ६३ में आज दोपहर एक सडक़ हादसे में ७ सात लोग घायल हो गए। जहां शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर ने बस को अनियंत्रित तरीके से चलाए हुए आगे सडक़ पर ही बस पलट गई जिसमें ७ लोग घायल हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत में एक बस आशुतोष ट्रेवल्स क्रमांक CG 04 E 1403 में करीब 15 यात्री सवार थे। जो कि बीजापुर की ओर जा रहे थे तभी गीदम के कोसमेटा के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन बुजुर्ग महिलाएं घायल हो गई वहीं 4 बच्चों को हाथ व पैर में चोटें आई है। बीजापुर निवासी सुकड़ी को सिर पर गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
शराब के नशे में धुत्त था ड्राइवर
ड्राइवर के बारे में जानकारी आ रही है कि, वह शराब के नशे में धुत्त था। शुरूआत से ही उसे धीरे बस चलाने को कहा जा रहा था। लेकिन ड्राइवर किसी की नहीं सुन रहा था आखिर वो हादसा हो गया जिसका डर था। आपको बता दें कि, ये नेशनल हाईवे 63 में तीसरा हादसा है। ये सभी हादसे शराब के नशे में वाहन चलाने की वजह से हुऔ है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117