Uncategorized

Petrol Diesel Price News Today: 1 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, क्या डीजल और गैस की कीमतों में भी मिली राहत? होली से पहले सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Petrol Price News Today 1 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, क्या डीजल और गैस की कीमतों में भी मिली राहत? Image Source: Symbolic

रायपुर: Petrol Price News Today महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर से वैट घटाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल के दाम में कमी आई है, जो आम जनता के लिए ​होली की सौगात से कम नहीं है। बात करें डीजल की कीमतों की तो इसमें फिलहाल किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है।

Read More: Paidal Chalne ke Fayde: रोज सुबह करें 30 मिनट की जॉगिंग, रहेंगे हमेशा फिट, होने वाले बीमारी रहेंगे दूर 

Petrol Price News Today मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने कल अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। वहीं, इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पर से 1 रुपए वैट कम करने का भी ऐलान किया है। ओपी चौधरी के ऐलान के बाद प्रदेश में पेट्रोल का रेट 1 रुपए कम हो गया है।

Read More: Birthday Firing Video in Jabalpur : निगरानी शुदा बदमाश ने जन्मदिन पर एयरपोर्ट रोड पर की गोलीबारी, हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

फिलहाल की बात करें, तो छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम शहरों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Rate In Chhatisgarh) 100 रुपए के पार चल रह ही है। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल 100.45 रुपए का बिक रहा है, तो राजनांदगांव में ये 100.85 रुपए प्रति लीटर है। सरकार द्वारा बजट में किए गए ऐलान के बाद अब ये 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और कई शहरों में इसकी कीमत 100 रुपए से नीचे आ जाएगी।

Read More: Holiday Cancelled: अब सरकारी कर्मचारियों को इस दिन नहीं मिलेगी छुट्टी, सरकार ने अवकाश को किया निरस्त, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला

छत्तीसगढ़ के अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल की मौजूदा कीमत की बात करें, तो बस्तर में 3 मार्च को पेट्रोल की कीमत 102.11 रुपए प्रति लीटर, बालोदबाजार में 101.18 रुपए प्रति लीटर, बीजापुर में 101.25 रुपए प्रति लीटर और बिलासपुर में 101.25 रुपए प्रति लीटर थी। इसके अलावा दंतेवाड़ा में ये 102.09 रुपए प्रति लीटर, धमतरी में 100.77 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में 100.80 रुपए प्रति लीटर और जशपुर में 101.93 रुपए प्रति लीटर थी।

Read More: CG Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पूर्व विधायक के छोटे ससुर को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

Related Articles

Back to top button