महाराष्ट्र में अब इस राज्य में कोरोना के मामले 10,000 के पार, देश भर में करीब 86,000 केस | Coronavirus india tamil nadu crossed 10000 case on 16th may | nation – News in Hindi


देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं जहां शनिवार सुबह 8 बजे तक 29,100 मामले आ चुके थे जिसमं से 6564 लोग ठीक हो चुके थे और 1068 लोगों की मौत गई है.
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं जहां शनिवार सुबह 8 बजे तक 29,100 मामले आ चुके थे जिसमं से 6564 लोग ठीक हो चुके थे और 1068 लोगों की मौत गई है.
बता दें देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं जहां शनिवार सुबह 8 बजे तक 29,100 मामले आ चुके थे जिसमं से 6564 लोग ठीक हो चुके थे और 1068 लोगों की मौत गई है. वहीं महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश का दूसरा राज्य है जहां कुल मामले 10,000 के पार चले गए हैं. मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 10,108 मामले हैं जिसमें से 2599 लोग ठीक हो चुके हैं और 125 लोगों की मौत हो गई है.
गुजरात में भी 10,000 के करीब पहुंचने को
वहीं गुजरात भी 10,000 के करीब पहुंचने को है. शनिवार सुबह तक राज्य में 9931 मामले थे जिसमें से 4,035 लोग ठीक हो चुके हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 8895 मामले सामने आए जिसमें से 3518 लोग ठीक हो चुके हैं और 123 लोगों की मौत हो गई है.बता दें Covid19 के 50% मामले मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे और चेन्नई के हैं। और कुल मामलों का 68%, 18 शहरों से हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 9:50 AM IST