छत्तीसगढ़
मजनू इलेवन क्रिकेट क्लब द्वारा मोतेसरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे जी फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया*
*मजनू इलेवन क्रिकेट क्लब द्वारा मोतेसरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे जी फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया*
*आज का उद्घाटन मैच सोमनापुर और खैरवार के बीच खेला गया है*
*जिसमे प्रशांत खांडे के साथ, सरपंच लैनदास अनंत, सुदर्शन दिवाकर, धरम साहू, आयोजक टीम (कप्तान) मनीष चेशकर (उपकप्तान) निलेश दिवाकर साथ थे*