तिनका तिनका राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता “बलवीर कुमार विश्वकर्मा”शास.उच्च.माध्य.वि
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
तिनका तिनका राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता “बलवीर कुमार विश्वकर्मा”शास.उच्च.माध्य.वि.
कुंडा
स्कूल को भारत माता के साथ उनके भक्तों की अनेकों चित्रों से सजा दिया।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुंडा तहसील के शा.उ.मा.वि.कुंडा “विद्या के मंदिर”को पुरी तरह देश भक्तियों से सजा दिया है। में गेट के बायां भाग में एक बच्चा शेर को दीप दिखाकर ज्ञान की प्रकाशन कर रहा है। और दायां भाग में एक बच्चा सोच रहा है। कि मैं सबसे पहले कांहा जाऊं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च या फिर स्कूल ! सोच में पड़ा हुआ है। जैसे गेट के अंदर घुसो गे तो मयूर दिखेगा, छत्तीसगढ़ के नक्शे पर छत्तीसगढ़ के उत्सवों की झांकी दिखेगा, महात्मा गांधी जी की स्कूल जीवन की चित्र व संघर्ष करते दिखेंगे, छत्तीसगढ़ के गांधी पं सुंदर लाल शर्मा जी, मिसाइल मेन डॉ अब्दुल कलाम जी, फिर भारत माता की विशाल चित्र दिखाई देगा फिर एक झरना फिर युवा पीढ़ी के हीरो स्वामी विवेकानंद जी दिखेगा, और महात्मा गांधी जी स्वछता करते दिखेंगे । और प्रार्थना मंच को देखते ही आपका मन उनके करिब जने का मन करेगा एक तरफ चंद्रेश आजाद और दुसरे तरफ़ वीर भगत सिंह दिखेगा ।और मंच के सीढ़ी बस्तर अलर्ट से सजा है जो अपनी ओर आकर्षित करते हैं।नया स्कूल के के सामने बस्तर आर्ट की मांगी लोग नृत्य करते दिखेंगे जो आदिवासियों की पहचान को दर्शाता है। पुराने स्कूल को पुरी तरह से मरवाही अलर्ट से सजाया गया है। और विज्ञान के क्षेत्र में खोज करने वाले डॉ सी वी रमन जी वह इसरो के जनम दाता की चित्रों दिखेगा ।कम्प्युटर कक्ष के बाहर स्काउड गाईड के जनम दाता की चित्र दिखाई देगा फिर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित एक चित्र दिखाई देगा और छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र सभी की मन मोह रहा है। और पिंपल के विशाल पेड़ के चौरे को आदिवासिआर्ट से पुरी तरह सजाया गया है।
बलवीर बताते हैं क