नगर पंचायत मारो के अधिकारी के प्रशासनिक
नगर पंचायत मारो के अधिकारी के प्रशासनिक आतंकवाद
देव यादव
बेमेतरा नवागढ़ मारो नगर पंचायत में नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी मारो की मनमानी करते हुवे एक बार फिर से नजर आ रहे है जिसे सभी लोगो के मन मे गुस्सा ही नजर आ रहे है मारो में फिर नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा लोगो में भेद भाव कर जाति वाद को पैदा किया जा रहा है नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ के नाम से लोगो में फुट डाला जा रहा है 100 लोगो से अधिक ने धंधा व्यवसाय करने के लिए रोड़ के किनारे दुकान डाला है जिसमे से सिर्फ दो चार लोगो को व्यक्ति गत हटाया जा रहा है और कुछ लोगो को तो नोटिस भी जारी नहीं किया गया है जिससे लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है इस तरह के एक तरफ कार्यवाही से किया जाति वाद विवाद पैदा कर लड़ाई करने का साजिश मुख्य कार्य पालिका अधिकारी कोमल सिंह ठाकुर के द्वारा किया जा रहा है लोगो ने मांग किया है कि यदि अतिक्रमण हटना है तो सभी लोगो का हटना चाहिए सिर्फ दो चार का नहीं अधिकारी के द्वारा मौखिक में एक हफ्ता का टाइम मांगा गया है यदि एक हफ्ता में किसी प्रकार का कोई कार्य वहीं नहीं होता है तो मारो में चक्का जाम होगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन का होगा
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395