छत्तीसगढ़
भोजनालय कक्ष में छत निर्माण के भूमि पूजन के शामिल हुये बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

*भोजनालय कक्ष में छत निर्माण के भूमि पूजन के शामिल हुये बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा*
बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पथर्रा में आयोजित भोजनालय कक्ष में छत निर्माण कार्यक्रम में मुख़्यआतिथ्य मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुये….
सर्वप्रथम विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने विधायक निधि से स्वीकृत 03 लाख रुपये से बनने वाले भोजनालय कक्ष में छत निर्माण का नारियल तोड़,भूमिपूजन किये..
साथ ही विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी में गांव के विकास हेतु आगनबाड़ी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 20 लाख रुपये की घोषणा किये…