छत्तीसगढ़

बेमेतरा थाना क्षेत्र का मामला : 9 लाख रूपये का ट्रेक्टर सहित हाईड्रा ड्रील मशीन चोरी करने वाला आरोपी गिफ्तार

बेेेमेेेतरा:दिनांक 13.11.2020 को प्रार्थी गजेन्द्र सिंह उम्र 27 साल साकिन कुम्हारी जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने ट्रेक्टर स्वराज 960 FE लाल कलर ट्रेक्टर में हाईड्रा ड्रील मशीन लगा हुआ कीमती करीबन 9,00,0000 रूपये को सुरेन्द्रर सिंह के फार्म हाऊस हरियाणा बाड़ी ग्राम अमोरा खार में दिनांक 08.11.2020 को दोपहर 02 बजे खड़ी करके अपने घर कुम्हारी चले गया था। कि दिनांक 13.11.2020 के शाम करीबन 06:30 बजे मुझे सुरेन्द्रर सिंह ने फोन करके बताया कि आपके दो मजदूर आप के ट्रेक्टर को खम्भा उठाने के नाम से ले गया है जो अभी तक वापस नही आया है बताया तब मै कुम्हारी से ग्राम अमोरा हरियाणा बाड़ी आया तो मेरा ट्रेक्टर जहां पर खड़ी किया था वहा पर ट्रेक्टर नही था तब मुझे जानकारी हुआ कि मेरे अंडर काम करने वाले किसी मजदूर ने मेरा उक्त ट्रेक्टर हाईड्रा ड्रील मशीन सहित चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र. 670/2020, धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को माल मुल्जिम पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान अपृहत संपत्ति एवं अज्ञात आरोपी के पता तलाश के दौरान आरोपी 1. हम्मीलाल पिता हरे सिंह गोड उम्र 42 साल 2. सुनील उईके पिता सेवा सिंह उईके उम्र 28 साल 3. विवेक मरावी पिता प्रेम लाल मरावी उम्र 21 साल 4. सुशील कुमार पिता सुखराम उईके उम्र 22 साल साकिन सिझोडा थाना बिछिया जिला मण्डला (छ.ग.) के कब्जे से ट्रेक्टर को हाइड्रोसील मशीन सहित किमती करीबन 09 लाख रूपये को बरामद किया गया। उक्त आरोपियो को दिनांक 14.11.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि सुखनंदन ठाकुर, आरक्षक संदीप साहू, जितेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र पाल बार्गो, महेन्द्र वर्मा, मालिकराम सिन्हा, राजेश भास्कर एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।

======

संजु जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा 7000885784

Related Articles

Back to top button