छत्तीसगढ़
नंदिनी खूंदनी में सुखा राशन वितरण किया गया,,
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नंदिनी खुदिनी दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को जनपद सदस्य श्री प्रेमलाल देश लहरे साला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नरसिंह पटेल पंच श्री चिंताराम की उपस्थिति में 63 दिनों का मध्यान भोजन सूखा राशन वितरण किया गया।
मध्यान भोजन वितरण में प्रधान पाठक श्री सुरेश कुमार शिवारे शिक्षक श्री वीरेंद्र साहू श्री उदय प्रताप सिंह चौहान श्रीमती झनक लता शर्मा श्रीमती अर्चनावर्मा मध्यान भोजन संचालन समूह के अध्यक्ष श्रीमती शशि कला साहू एवं सफाई कर्मी श्रीमती चंद्र कली की विशेष भूमिका रही।