ग्रामीण अंचलों के चौक चौराहों सुना , भक्त घर पर ही बैठाए विध्नहर्ता की मूर्ति,भक्त घर पर ही कर रहे है पूजा और आराधना

ग्रामीण अंचलों के चौक चौराहों सुना , भक्त घर पर ही बैठाए विध्नहर्ता की मूर्ति,भक्त घर पर ही कर रहे है पूजा और आराधना
कोरोना काल मे धार्मिक पर्यटन स्थल माँ महामाया धाम बुचिपुर, में घर पर ही बैठाए गणेश भगवान की प्रतिमा
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव
बेमेतरा छत्तीसगढ़:- वर्तमान समय कोरोना जैसे वैश्विक महामारी संकट से जूझ रही है ,जिनके मद्देनजर प्रशासन ने गणेश समितियों के लिए गाइड लाइन जारी है जिनसे लोग काफी भयावक है जिसमे 26 बिन्दूओं पर गाइड लाइन जारी किया गया है जिसमे पंडाल से लेकर पुजा- पाठ और मूर्ति की आकर की चेतावनी दी गई है। जिनके बाद इस वर्ष गाइड लाइन की मुताबित गणेश की प्रतिमा बहुत ही कम और छोटे आकार में देखने को मिल रहे है वही इस बार गणेश की प्रतिमा घरों में ज्यादा स्थापित किये गए है।ईसी दौर में
*मा महामाया धाम बुचिपुर* में लोग कही गली मोहहले में बैठाने के बजाय इस बार घर पर ही मूर्ति की स्थापना की है जिनसे सरकार की गाइड लाइन का भी पालन हो सके और लोग भी सुरक्षित रह सके ज्यादा भिड़ भाड़ ना हो लोग घर मे रहकर ही पूजा पाठ कर रहे है और इस साल विध्नहर्ता हर्ता से इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट को जल्द से जल्दी इस संसार से दूर करने की प्रार्थना कर रहे है गणेश जी के भक्त।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395