छत्तीसगढ़
कवर्धा सीएमएचओ दफ्तर के पदस्थ कर्मचारी निकला कोरोना पाजेटिव

ब्रेकिंग न्यूज
कवर्धा सीएमएचओ दफ्तर के पदस्थ कर्मचारी निकला कोरोना पाजेटिव
कवर्धा, 07 अगस्त 2020। कवर्धा सीएमएचओ दफ्तर के पदस्थ कर्मचारी आज एंटीजेंट टेस्टके आज कोरोना पाजेटिव आया है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि यह कर्मचारी रक्षाबंधन त्यौहार मना कर वापस कवर्धा आया । इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। एंटीजेंट में टेस्ट करने के बाद उनका रिपोर्ट पाजेटिव आया है।