Uncategorized

प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना

*प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना
*”बेटी बचाव बेटी पढ़ाव ” के तहत बेटियों के लिए जारी सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण पूरे प्रदेश में जारी है।*
*आज ग्राम पंचायत सारंगपुर कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 31 छात्राओं को निःशुल्क* *सायकल वितरण किया गया।इस योजना के माध्यम से प्रदेश की मेरी बहनों को स्कूल आने-जाने में हो रही दिक्कतें दूर होंगी और प्रदेश की मेरी बहन पढ़ लिख कर साक्षर बन प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

 


*उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रवंशी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कांशीराम साहू,भागीरथी चंद्रवंशी, जिला महासचिव नरेंद्र चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी,हीरा साहू,कुमेश साहू (उपसरपंच) , दिलीप साहू,शफेरूद्दीन खान एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण, प्राचार्य व शिक्षकगण,बच्चे उपस्थित रहे।

 

आपका 

सरपंच /प्र.नारद चंद्रवंशी ग्राम.पंचायत सारंग पुर कला

 

 

Related Articles

Back to top button