छत्तीसगढ़

कोराना वायरस से बचाव के लिए किया हवन प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के द्वारा एक महीना का सुन्दर काण्ड पाठ एवं हवन किया

कोराना वायरस से बचाव के लिए किया हवन प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के द्वारा एक महीना का सुन्दर काण्ड पाठ एवं हवन किया अजय शर्मा

*रायपुर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए छ ग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज विप्र जागरण प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक पं मेघराज तिवारी ,रायपुर जिला अध्यक्ष पं सूर्यानंद महराज बिरंगाव संयोजक पं प्रदीप शुक्ला एवम विप्र जागरण प्रकोष्ठ बिरगांव क्षेत्र के सभी सदस्यों द्वारा विगत 1 माह से नित्यप्रति सुंदर कांड के पाठ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं योगेश तिवारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को भक्तशिरोमिण हनुमान जी के दरबार में पहुंच कर हवन किया और विश्व कल्याण की कामना की।*
*संपूर्ण विश्व में कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए ब्राह्मण समाज ने सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामयाह की भावना व कामना करते हुए महावीर की मंदिर में* *गोदवारा पर पूजन हवन किया गया। संगठन के नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख श्रीमती भारती किरण शर्मा ने कहा कि हवन के जरिए बड़ी से बड़ी आपदा को रोका जा सकता है। जिसका रिसर्च भारत के ऋषि हजारों साल पहले कर चुके हैं। उन्होंने विप्र समाज के लोगों से हवन करके वातावरण को शुद्ध करने की अपील किया। इस मौके विवेक तिवारी, नलीनी तिवारी, मेघा तिवारी राघवेन्द्र, तिवारी सुबोध तिवारी मनोज शर्मा शैशैलेन्द्र शर्मा विनोद शास्त्री पंडित हेमलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
श्रीमती निशा तिवारी नारी प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष,श्रीमती चित्रलेखा तिवारी उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रीति शुक्ला व संजय शुक्ला प्रदेश सचिव,,श्रीमती सरिता तरूण शर्मा महासचिव,डॉ.श्रीमती सरिता दुबे कोषाध्यक्ष, श्रीमती सुनीता मिश्रा सह-सचिव, व समस्त पदाधिकारियों ने महान अनुष्ठान के लिए विप्र जागरण प्रकोष्ठ टीम को शुभमंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। की जानकारी श्री प्रांजल शुक्ला प्रदेश मिडिया प्रभारी द्वारा दिया गया।
जय श्री परशुराम

Related Articles

Back to top button