Uncategorized

चीन के विरोध में जलाए बैनर पोस्टर हनुमान भक्तो ने चीनी समान के बहिष्कार की अपील

चीन के विरोध में जलाए बैनर पोस्टर
हनुमान भक्तो ने चीनी समान के बहिष्कार की अपील

– डोंगरगढ़- श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्यो द्वारा श्री हनुमान चौक में चीन का झण्डा व बैनर पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। लद्दाख सीमा पर बीते दिनों भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प और पथराव में हमारे देश के 20 जवान शहीद हो गए वहीं लगभग 45 सैनिक के हताहत होने की भी खबर है। 1975 यानी कि 45 साल बाद ऐसे हालात बने हैं। इस बार हमला गोलियों से नही बल्कि पत्थरबाजी, लोहे की नाल, कीलें और लठ से था। चीन की यह कायराना हरकत उस खीझ का परिणाम दिखाई दे रही है जितने भी उद्योग चीन में स्थापित हैं अब उनकी रुचि भारत में लगाने और निवेश करने की है। साथ ही इस कोरोना संकट काल मे अपनी सूझबूझ और सुनियोजित नीति के कारण भारत आज विश्व पटल पर छाया हुआ है। विश्वपटल पर भारत की लोकप्रियता चीन को पच नही रही है जिसके कारण रंजीश निकालने चीन ने यह कायराना हरकत की है जो किसी भी स्थिति में क्षमा के योग्य नही है हम इसकी घोर निंदा करते हैं। साथ ही हनुमामन भक्तो ने शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि अर्पित की।

 

 


उक्त विरोध प्रदर्शन में विजय गुप्ता, श्रीमती संध्या देशपांडे, हनी गुप्ता, कमल किशोर शर्मा, लाल भीष्म प्रताप सिंह, अमन नामदेव, प्रशांत गभने,हिमांशु गुप्ता, शिवोम सिंह, अविनाश शर्मा, नवनीत अग्रवाल, रजत देशपांडे,अक्षय चौरड़िया,समीर

 

 

गुप्ता,अविनाश पोद्दार, गिरीश जैन, अविनाश अग्रवाल, धनंजय गिरधर,ऋषि बड़वाईक, अखिलेश गढेवाल, प्रदीप सिसोदिया,राजेश बर्मन, उमेश साहू, नवनीत अग्रवाल, शशांक काले,टेकेंद्र साहू, शुभम देशमुख, अनीश टांक, राहुल नामदेव व अन्य स्थानीय व्यापार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button