छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कामर्स गुरू डॉ. संतोश राय द्वारा व्यक्तित्व विकास पर लिखी गयी पुस्तक

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुके डॉ. संतोश राय ने युवा वर्ग को प्रेरित करने के लिए व्यक्तित्व विकास पर पुस्तक लिखा है। इस पुस्तक के संबंध में डॉ. राय ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में आने वाली यह पुस्तक युवा वर्ग, एवं कुछ बेहतर कार्य करने की चाह रखने वाले व्यक्तियों को काफी लुभायेगी।

यह बुक काफी सरल भाशा में लिखी गयी है। यह पुस्तक डी.एस.आर. पब्लिषर्स इण्डियाँ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित की गयी है। जून के अंतिम सप्ताह में आने वाली इस पुस्तक की कुल कीमत 175/- है। इस पुस्तक को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। इस पुस्तक को क्रय करने हेतु अभी से छात्र-छात्राएँ एवं समाजिक संस्थाएँ काफी उत्साह दिखा रहे है। यह पुस्तक हर घर की लाइब्रेरी की षोभा बनेगी, इस पुस्तक की एडव्हांस बुकिंग प्रारंभ हो गयी है। इस पुस्तक को क्रय करने हेतु डी.एस.आर. पब्लिषर्स के अकाउंट में पैसा जमा कराकर भी मंगायी जा सकती है। इस पुस्तक की प्रथम 50 कॉपी रमेश पटेल, 25 कॉपी उद्योगपति श्री अशोक सूरी , 25 कॉपी फज़ल फारूकी एवं 25 कॉपी विपिन बंसल द्वारा एडव्हांस बुकिंग करा दी गयी है। 3-2-1 भागो… के नाम से बाजार में आने वाली इस पुस्तक की अतिरिक्त जानकारी 99932-41009 एवं 0788-4012438 पर प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button