छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिला पंचायत की बैठक हुई स्थगित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। जिला पंचायत की 29 मई को होने वाली सामान्य सभा की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी हैं। हालांकि बैठक स्थगित होने का कारण का यह कयास लगाया जा रहा है कि जिला पंचायत के सीईओं यहां से स्थानांतरण हो गया है, और नये सीईओं के पदभार ग्रहण करने के बाद ही यह बैठक हो सकेगी।