….तो क्या Lockdown के बाद दो तिहाई छोटे दुकानदार हो जाएंगे तबाह? – capgemini said two thirds of retail businesses online shopping will be devastated after Lockdown nodrss – ….तो Lockdown के बाद दो तिहाई खुदरा कारोबारी हो जाएंगे तबाह? | business – News in Hindi


..तो क्या Lockdown के बाद दो तिहाई छोटे दुकानदार हो जाएंगे तबाह?
आईटी कंपनी केपजेमिनी (Capgemini) की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ महीनों में तकरीबन 64 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ता (Indian Consumer) ऑनलाइन खरीददारी (Online Shopping) करने लगेंगे. इस समय यह आंकड़ा 46 फीसदी है.
विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से कैसे करेंगे मुकाबला
इसी को ध्यान में रख कर वाणिज्य मंत्रालय के सहमति से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत देश के रजिस्टर्ड 7 करोड़ खुदरा कारोबारियों को एक पोर्टल से जोड़ कर ई-कॉमर्स कंपनियों से मुकाबला किया जाए.
लॉकडाउन के बीच SBI की इस योजना से 5 लाख किसानों को मिली लाखों रुपये की मददवाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DPIIT) और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की योजना है कि देशभर के करीब 7 करोड़ खुदरा कारोबारियों को एक पोर्टल से जोड़ कर उनके हित को नुकसान होने से बचाएं. केंद्र सरकार की कोशिश है कि डीपीआईआईटी और स्टार्टअप से सहयोग से एक पोर्टल शुरू किया जाए, जिसमें स्थानीय किराना स्टोर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर ग्राहकों को सामान की डिलीवरी करे.
क्या करेंगे भारतीय कारोबारी
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘पिछले दिनों ही सरकार से हमलोगों ने ये मांग की थी कि गली-मोहल्लों के किराना दुकानदारों की हित की रक्षा की जाए. ई-कॉमर्स कंपनियों से मुकाबला करने के लिए हमलोगों ने एक पोर्टल शुरू करने का फैसला लिया है, जो इस सप्ताह तक लॉन्च हो जाएगा. यह पॉर्टल व्यापारियों का, व्यापारियों के द्वारा, व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए होगा. विशुद्ध रुप से यह भारतीय पोर्टल होगा. इस पोर्टल में निर्माता से लेकर उपभोक्ता के डिलीवरी करने तक पूरा मैकेनिज्म होगा. जितने व्यापारी पोर्टल पर होंगे उन सब की वेबसाइट पर अपनी शॉप होगी. किसी भी उपोभोक्ता को कोई माल चाहिए तो वह पोर्टल पर जा कर ऑर्डर कर सकते हैं. जिस व्यापारी को उपभोक्ता सेलेक्ट करेंगे वह व्यापारी या तो सामान उनके घर डिलीवरी करा देगा या फिर उपभोक्ता दुकान पर खुद आ कर सामान ले सकते हैं. इस आइडिया को सरकार ने अपनी सहमति दे दी है.’
ये भी पढ़ें: Lockdown खुलने के बावजूद मई में 13 दिन बंद रहेंगे Bank, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
एमएचए के आदेश के बाद गली-मोहल्ले में कुछ दुकानें तो खुल रही हैं, लेकिन इन दुकानदारों को अभी भी ग्राहकों का इंतजार है. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में करीब महीनेभर बाद खुली इन दुकानों में लोगों की भीड तो नहीं नजर आईं, लेकिन दुकानदार दुकानों की सफाई करते हुए जरूर नजर आए. दुकानदारों का कहना है कि दुकानें खुल तो गई हैं लेकिन अभी ग्राहक कम ही पहुंच रहे हैं. इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दुकान के बाहर बोर्ड भी लगाए हैं, इसके बावजूद ग्राहक नहीं आ रहे हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 7:38 PM IST