ब्रेकिंग न्यूज बोड़ला ग्राम पंचायत कामाड़बरी में लाखों रूपया भ्रष्टचार कर पैसा की बंदर बाँट जलेश ध्रुवे
कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के ग्राम पंचायत कामाड़बरी में पूर्व सरपंच व सचिव कर्मचारी द्वारा लाखों रूपया भ्रष्टचार कर पैसा की बंदर बाँट की गई छ.ग जनता कांग्रेस जे के कवर्धा जोगी छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष जलेश ध्रुवे स्थानी निवासी ने पूर्व के जनप्रतिनिधि,सचिव द्वारा ग्राम पंचायत कामाड़बरी में जमकर भ्रष्टचार कर जनता के पैसा को दूर उपयोग करने का आरोप लगाया है
ग्राम पंचायत कामाड़बरी में अभी तक हिसाब,किताब जनता को नहीं दिया गया
बोड़ला ब्लाँक के ग्राम पंचायत कामाड़बरी में पूर्व सरपंच व सचिव के द्वारा आज तक जनता को हिसाब,किताब नही दिया गया है व पाँच साल तक 14 वे वित व मूलभूत पैसा का उपयोग कहाँ की गई है जनता जानना चाहते ,लेकिंन अभी तक हिसाब, किताब नही देने से जनता में भारी नराजगी है
लाँकडाऊन के बाद कवर्धा कलेक्टर से करूगाँ शिकायत जलेश ध्रुवे
छ.ग छात्र संगठन जोगी कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष जलेश ध्रुवे ने बताया है कामाड़बरी में अभी तक हिसाब,किताब नहीं दिया गया जनता को पूर्व के जनप्रतिनिधि व ग्राम स्तर के कर्मचारी द्वारा हिसाब,किताब नही कर 14 वे वत्त वे मूलभूत पैसा की लाखों रूपया घोटाला कर बंदर ,बाँट की गई है
सचिव की बदली संदेह जनक के घेरा में
ग्राम पंचायत कामाड़बरी में पूर्व की सचिव को बदली कर, नया सचिव नियुक्त की गई है जो संदेह जनक के घेरा में है व ग्राम पंचायत कामाड़बरी के हिसाब ,किताब अभी तक नही देकर कर रहे है लिपा,पोती रहे है जिससे जनता में भारी नराजगी है।
बोड़ला जनपद सी.ई.ओ से शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ कार्यवाही
गाँव के हिसाब,किताब को लेकर ग्राम वासी भी 03,10,2019 को बोड़ला जनपद सी.ई.ओ साहब को आवेदन सौप कर 14 वे वत्त व मूलभूत पैसा की हिसाब करने की माँग किया गया था मगर आज तक नही हुआ कई महीने बीत गये कुछ अन्य माँग पर कार्यवाही जरूर की गई।
ग्राम पंचायत कामाड़बरी स्तर के फर्जी लोगों से डरने वाला नही हुँ जलेश ध्रुवे