युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने दुर्ग के युवा महापौर धीरज बाकलीवाल क़ो बधाई देने दुर्ग पहुचे ।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने दुर्ग के युवा महापौर धीरज बाकलीवाल क़ो बधाई देने दुर्ग पहुचे ।
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ -छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी दुर्ग पहुचे दुर्ग में नवनिर्वाचित युवा महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव जी क़ो बधाई और शुभकामना देने दुर्ग नगर निगम कार्यालय आयें ।
कोको पाढ़ी ने बताया कि प्रदेश निगम के महापौर चुनाव कांग्रेस का 10 में 10 महापौर बनाना बड़ी इतिहासिक जीत है ।
प्रदेश कि भूपेश बघेल कि सरकार कि जनताहित के कार्य से प्रभावित होकर जनता ने मोहर कांग्रेस सरकार क़ो लगाया है जिसके फलस्वरूप हाल नगरीय निकाय में हुयी चुनाव में शानदार सफलता मिली जिसमे नगर निगम में शत प्रतिशत , पालिका और पंचायत में 90% कि शानदार सफलता कांग्रेस क़ो मिला है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी बताया कि महापौर चुनाव मे बहुत से यूवा महापौर निर्वाचित हुए हैं इन चुनाव में युवा कांग्रेस के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे बहुत से युवाओ क़ो कांग्रेस पार्टी पार्षद कि टिकट मांग कि गयी और बहुत से युवा कांग्रेसयो टिकट भी दी गयी जिसका परिणाम मे भी चुनाव शत शत प्रतिशत सफलता प्राप्त युवा कांग्रेस ने किया ।
निकाय निगम कि सफलता कि तरह भी पंचायत चुनाव मे चुनाव शुरु होगया हैं और पंचायतों मे कांग्रेस निगम कि तरह जीत दोहराया जायेगा जिसके लिये यूवा कांग्रेस क़ो जम कर मेहनत करने का दिशा निर्देश दें दिया गया हैं
प्रमुख रुप प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव संदीप वोरा , अय्युब खान पुर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग लोकसभा , मो.शाहिद छ.ग प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस , मिलिंद गौतम प्रदेश महासचिव यूवा कांग्रेस , युवा कांग्रेस नेता जुल्फिकार सिद्दीकी , युवा कांग्रेस उपध्यक्ष भोलू उमरे , सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस निखिल खीचरिया , परदेस युवा पदाधिकारी प्रशांत बोकड़े, अभिषेक शर्मा , आसिफ खान , अखिलेश , अंशु पांडेय , आदी युवा कांग्रेस नेता उपस्तिथ थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100