Kheda Drowning Death Case: नदी में डूबे 6 चचेरे भाई-बहन.. सभी की दर्दनाक मौत, छुट्टियां मनाने आये थे मामा घर..

6 members drowned in the river in Gujrat Kheda: खेड़ा: गुजरात के खेड़ा में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। यहां मेशवो नदी ने नहाने पहुंचे एक ही परिवार के 6 लोगों की डूबकर मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर चचेरे भाई-बहन थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नडियाद फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी छह शवों को नदी से बाहर निकाला गया।
खेड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश गढ़िया ने संवाददाताओं को बताया, “यह घटना शाम को हुई जब छह भाई-बहन, जिनमें चचेरे भाई-बहन भी शामिल थे, कनिज गांव के पास नदी में नहाने गए थे। वहां, वे सभी डूब गए। हमारी टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया।”
6 members drowned in the river in Gujrat Kheda: सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित अहमदाबाद के नरोदा इलाके से खेड़ा जिले में अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आए थे। फ़िलहाल घटना की जाँच की जा रही है।
Kheda, Gujarat: Six children tragically drowned while bathing in the Meshwo River near Kanij village. After the incident, the Kheda District Collector, the Kheda SP, and Nadiad Fire Brigade teams arrived at the scene and recovered all six bodies pic.twitter.com/XLTRorKeTi
— IANS (@ians_india) April 30, 2025
#WATCH गुजरात | खेड़ा के एसपी राजेश गढ़िया ने बताया, “कनीज गांव के पास नदी में नहाने के लिए छह बच्चे आए थे, जहां वे सभी डूब गए। टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया गया…” (30.04) pic.twitter.com/wAtnk9iWRl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025