Uncategorized

TIT College MMS Scandal Update: कॉलेज हॉस्टल में चल रहा ‘रेशमी जाल’, दरिंदों के मोबाइल-लैपटॉप ने खोली हवस की खौफनाक सच

TIT College MMS Scandal Update | Image Source | IBC24

भोपाल: TIT College MMS Scandal Update:  राजधानी भोपाल स्थित टीआईटी कॉलेज में छात्राओं के साथ शोषण के मामले ने अब भयावह मोड़ ले लिया है। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन और लैपटॉप से ऐसे चौंकाने वाले सबूत मिले हैं, जो देह व्यापार और मानव तस्करी की ओर इशारा कर रहे हैं।

Read More : Raipur Road Accident: राजधानी में तेज रफ़्तार का कहर! आधी रात पुलिस सूमो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे जवान

TIT College MMS Scandal Update: पुलिस ने इस मामले में फरहान और साहिल नामक दो आरोपियों के खिलाफ गहन जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आरोपी कॉलेज की कुछ छात्राओं को निशाना बनाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए गलत कार्यों में धकेलने का प्रयास कर रहे थे। इस पूरे प्रकरण में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। बिहार निवासी हामिद जो आरोपियों का सहयोगी बताया जा रहा है, ने इस मामले के उजागर होने से पहले ही आत्महत्या कर ली। अब पुलिस हामिद की मौत की कड़ी को भी इस पूरे गिरोह से जोड़कर देख रही है और आत्महत्या की वजहों की गहन जांच की जा रही है।

Read More : MP Board 10th-12th Result 2025 Date: शुरू हुआ रिजल्ट का काउंटडाउन! जानिए किस दिन आएगा 10वीं-12वीं का परिणाम, 16 लाख छात्रों की निगाहें टिकीं

TIT College MMS Scandal Update: सूत्रों के अनुसार पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से मिली सामग्री में कई संवेदनशील दस्तावेज और चैट्स मिले हैं, जो इस आपराधिक नेटवर्क के गहराई तक फैले होने का संकेत देते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। कॉलेज प्रशासन और अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोपों के बीच यह मामला अब केवल कॉलेज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक संगठित अपराध के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है।

Related Articles

Back to top button