छत्तीसगढ़

इंद्रावती भवन में क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत। बल्लेबाजी कर चौके और छक्के मारे।

इंद्रावती भवन में क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत। बल्लेबाजी कर चौके और छक्के मारे।

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा इंद्रावती भवन में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे 38 विभाग की टीम भाग ली है।

 

 


प्रतियोगिता अब अंतिम दौर में है दीनांक 08.01.2020 को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। आज मुख़्य अतिथि के रूप में श्री अमरजीत भगत जी, मा. मंत्री, छग शासन पधारे। उन्होंने कर्मचारी संघ को कर्मचारियों अधिकारियों की इस प्रतियोगिता कराने के लिए प्रोत्साहित किया और किसी भी प्रकार कि सहायता करने का आश्वासन दिया। कहा कि इसके खेल के माध्यम से कर्मचारी एक दूसरे से परिचित

होते हैं। खेल भावना से खेलने और खेल के साथ ही कार्यलय में काम करने को भी कहा। उन्होंने फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण भी स्वीकार किया। मंन्त्री जी बल्लेबाजी भी की जिसमे उन्होंने खूब चौके छक्के लगाए। मंन्त्री जी ने आर्थिक सांख्यिकी और कृषि विभाग के मैच का भी आनंद लिया। फ़ाइनल मैच 10 जनवरी को होगा। 3 महिला क्रिकेट टीम का भी मैच होगा। महिला खिलाड़ियों से भी मंन्त्री ने फ़ोटो खींचवाई और उनका उत्साहवर्धन किया।

उपरोक्त जानकारी डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज के कार्यक्रम में मंच संचालन श्री नवीन अग्रवाल एवम टाकेश कुमार ने की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एल शर्मा, रामसागर कोशले, नवीन अग्रवाल, पी आर ठाकुर, आर के अटले, पी आर अहीर, टाकेश ठाकुर, जयंत यादव, राजेश वरकड़े, सुनील भूमरकर, देवाशीष दास, अल्पना दाऊ, मंजू कुजूर,शरद शरदार, जगदीप बजाज, पुरुषोत्तमदास पमनानी एवम अन्य पदाधिकारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सपोर्ट स्टाफ नीलम, जितेंद्र, तोमन, चंद्रशेखर है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button