शिक्षाखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्री बाग में मनाया गया कब-बुलबुल उत्सव

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग एवं भारत स्काउट गाइड जि़ला संघ भिलाई के तत्वावधान में 25 नवम्बर  को 39 वाँ कब-बुलबुल उत्सव मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में मनाया गया। कब-बुलबुल उत्सव के समापन सामारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक टीएसडी एवं सीएसआर उत्पल दत्ता थे। इस समारोह में महाप्रबन्धक उद्यानिकी नवीन जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह स्थल पर स्कार्फ  पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने विभिन्न शालाओं द्वारा सज्जित बुलबल-ट्री का निरीक्षण किया। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उत्सव में सम्मिलित सभी शालाओं में से, इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर-6 विजेता रहा और इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर 1 उपविजेता रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कब-बुलबुल द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। वे छात्रों के प्रयासों से अभिभूत हुए। उन्होंने इन नन्हे कब-बुलबुल से बातचीत की और उन्हें पर्यावरण संरक्षण, प्रेम भाव, पशु-पक्षी का संरक्षण करते हुए भविष्य में एक अच्छे नागरिक बनने कर लिये प्रेरित किया। उन्होंने यहाँ से सीखी हुई कब-बुलबुल की सभी शिक्षा को जीवन में आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया। महाप्रबंधक शिक्षा श्रीमती शिखा दुबे ने मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ कब-बुलबुल का परिचय तथा बीएसपी शिक्षा विभाग की शालाओं में इससे सम्बंधित कार्यों का विवरण दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने नन्हे कब-बुलबुल द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य व विविध वेशभूषा जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इसका समापन ध्वजावतरण के साथ सामारोह का समापन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या एसएसएस-7 सुश्री रूबी बर्मन राय ने किया।

उद्घाटन समारोह
कब-बुलबुल उत्सव का उद्घाटन प्रात: काल की महाप्रबंधक शिक्षा विभाग, बीएसपी एवं मुख्य जिला आयुक्त भिलाई श्रीमती शिखा दुबे द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में श्रीमती शिखा दुबे ने कहा कि, कब-बुलबुल गतिविधियाँ बच्चों में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को गति प्रदान करती है। यह छोटी उम्र से अनुशासन एवं जिम्मेदारियों के मूल्यों को विकसित करता है और छात्रों को जीवन में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करना सिखाता है। उन्होंने कब-बुलबुल उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं हेतु उपस्थित जनों को शुभकामनाएँ दी।

नशे के दो सौदागरों को चिट्टा ( हिरोइन ) के साथ दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

Related Articles

Back to top button