Uncategorized

India-Bangladesh Flight Cancelled: बांग्लादेश जाने वाले सारे रास्ते हुए बंद! ट्रेन के बाद अब रद्द हुई सारी फ्लाइट्स, एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

India-Bangladesh Flight Cancelled: नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं आज ही दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपने आधिकारिक आवास बंग भवन को भी छोड़ दिया है। सूत्रों का कहना है कि शेख हसीना देश छोड़कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गई हैं। वहीं, प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। एक तरफ जहां बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की तरफ जाने वाली यात्री और माल दोनों प्रकार की रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। तो वहीं, अब एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल किया है।

Read More: Government Schemes For Girl: बेटियों के लिए बेहद कमाल की है सरकार की ये योजना, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी कर सकते हैं आवेदन 

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। एयर इंडिया ने X पर लिखा कि, बांग्लादेश में उभरती स्थिति के मद्देनजर हमने ढाका आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द किया है। स्थिति पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। ढाका से आने-जाने उन यात्रियों की मदद कर रहे हैं जिनकी फ्लाइट टिकट कन्फर्म थी। एयर इंडिया ने कहा, कि रिशेड्यूलिंग और कैन्सलेशन चार्ज में हम एक बार की छूट भी दे रहे हैं। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अधिक जानकारी के लिए, हमें 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More: London Bridge Desi Party Video: लंदन ब्रिज के नीचे भारतीयों ने अनोखे अंदाज में की देसी पार्टी, खूब वायरल हो रहा वीडियो 

ये ट्रेनें हुई प्रभावित

बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की तरफ जाने वाली यात्री और माल दोनों प्रकार की रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। यहां नीचें रद्द हुई ट्रेनों की सूची दी है, जिससे आप किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं।

13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द  रद्द की गई है।
13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे- (बांग्लादेश) 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द कर दी गई है।
13129/13130 (कोलकाता- से चलने वाली – कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) रेलवे-ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक  रद्द की गई है।
13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) रेलवे-NFR, 21.07.2024 से बांग्लादेश में है इसलिए रद्द है और आगे भी रद्द रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button