Uncategorized
Kedarnath Gaurikund Accident : केदारनाथ में बड़ा हादसा, गौरीकुंड के पास गिरे पत्थरों के बड़े-बड़े चट्टान, 3 श्रद्धालुओं की मौत

नई दिल्लीः Major accident in Kedarnath उतराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चीरबासा के पास पहाड़ी से मिट्टी व भारी पत्थर आने तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो घई। वहीं कई यात्री इसके मलबे में दबे गए हैं। सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई।
Major accident in Kedarnath मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से कई यात्री दब गए हैं।