दुकान में काम करने वाले नौकर ने मालिक के बेटी के साथ किया दुष्कर्म पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

रतनपुर ^प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके दुकान में काम करने वाला शिवमंगल सूर्यवंशी निवासी रेस्ट हाउस के पास रतनपुर का, जो पिछले 12 वर्ष से इसके दुकान में काम कर रहा था। जो 03 माह पूर्व से काम पर नहीं आ रहा था, काम करने बाहर चला गया था। और दिनांक 14/01/2023 को दुकान पर सुबह में लगभग 09ः30 बजे काम करने आया। तो वह शिवमंगल सूर्यवंशी को बोली कि मेरे बच्चे घर में है। घर से मेरी छोटी बेटी को ले कर आ जाओ तो वह प्रार्थिया के घर उसकी नाबालिक बेटी को लेने गया। जहां पर आरोपी शिवमंगल इसकी नाबालिक बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। उक्त घटना की बात दुकान आकर प्रार्थिया का छोटा बेटा उसे बताया है। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर मे अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी गम्भीर अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना रतनपुर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी शिवमंगल सूय्रवंशी को चंद घंटो में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।