छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
भाजयुमों आज रिसाली निगम का करेगी घेराव
भिलाई। रिसाली निगम के अधिकारी द्वारा भिलाई में शहीद प्रवीण सिंह के मोक्ष स्थल का अपमान कर रही है। इसलिए शहीदों के सम्मान में भाजयुमों द्वारा रिसाली निगम का घेराव 23 सितंबर को घेराव किया जायेगा। सभी कार्यकर्ता पहले आजाद चौक रिसाली में पहले एकत्रित होगें। उसके बाद रिसाली निगम पहुंचकर उसका घेराव करेेंगे।