*प्रदेश कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार केवल घोषणा वीर – अवधेश चंदेल*

*(2023 के रण के लिए तैयार है कार्यकर्ता – बलराम पटेल)*
बेमेतरा:- भाजपा पूरे प्रदेश भर में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना को लेकर बूथ बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात व चर्चा कर रही है।भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन शिल्पी कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती पर भाजपा उन्हें समर्पित कार्य विस्तार योजना 5 मई से 25 तक कार्यक्रम चलाया।जिसमे बेमेतरा जिले के बेमेतरा विधानसभा के सबसे बड़े मंडल बेरला जहाँ कार्यविस्तार योजना के लिए 20 शक्तिकेन्द्र में प्रभारी सहप्रभारी व सायबर विस्तारक को जिम्मेदारी दी। जिसमें शक्तिकेन्द्र देवरबीजा विनोद दुबे, संध्या परगनिहा, लीलाराम साहू सलधा, प्रीतम सिंह चंदेल, नीरज राजपूत डंगनिया (ब)संजीव तिवारी, पुष्पा साहू मोहभट्टा सुनील राजपूत, अरविंद राजपूत, प्रकाशपुरी गोस्वामी परपोड़ा डॉ रघुनंदन तिवारी, टीकाराम साहू सोढ़ यतीश द्विवेदी पतोरा आशीष सोनी, नारायण पटेल टकसींवा मानक चतुर्वेदी, बलराम यादव भिलौरी दीक्षांत साहू सरदा रेखराम साहू, पेखन साहू रांका कैलाश शर्मा, लेखराम निषाद, आदित्य तिवारी कठिया गौकरण साहू, सुंदर यादव देवरी रोहित माहेष्वरी, लेखराम साहू कुसमी अवधेश सिंह चंदेल, बांसा प्रह्लाद वर्मा, पप्पू वर्मा धौराभाठा शिवझड़ी सिन्हा, पुरुषोत्तम यादव दारगांव चंद्रकला मनहर माटरा किशुन साहू मोहरेंगा डामन साहू उकेन्द्र साहू बेरला डोमेन्द्र राजपूत द्रौपती साहू सभी को यह कार्य को बड़े महत्वपूर्ण तरीके को करने को कहा क्योंकि इस योजना में पार्टी को बूथ संगठन को मजबूत करने के साथ पिछला हार की समीक्षा हाल ही में कार्यकताओं की नाराजगी को दूर करना साथ ही पन्ना प्रभारी व पेज प्रभारी के साथ भाजपा पक्षकारों व विपक्ष के दमदार चेहरों स्व सहायता समूह व बूथ में युवा समिति रामायण मंडली से लेके ग्राम प्रमुख पंच परमेश्वर की जानकारी इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामियों, भाजपा शासन के 15 साल के विकास कार्यो जिसमे 2013 से 2018 अवधेश सिंह चंदेल के द्वारा गाँव गांव विकास के बयार को बताना व सबसे जरूरी मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने क् कार्य सौंपा गया जिसे हर एक शक्तिकेन्द्र प्रभारी बड़े बखूभी डंग से निभाया अंत में प्रभारी व कार्यकर्ता बूथ के किसी भी कार्यकर्ता के यहाँ भोजन ग्रहण करते थे।
पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कार्यविस्तार योजना के बारे बात करते हुए कहा कि मुझे भी एक शक्तिकेन्द्र का प्रभार मिला हुआ है मैं भी अपने शक्तिकेन्द्र के बूथ तक जा रहा हु कार्यकर्ताओ की बात सुनकर साथ ही प्रपत्र पूर्ण कर रहा हु मैं अपने शक्तिकेन्द्र प्रभार के अलावा बेरला मंडल भिभौरी मंडल साथ ही महासमुंद जिला सहप्रभारी के नाते मेरा कार्यकर्ताओं से मिलना उनके बातों को सुनकर परेशानी दूर कर मजबूत संगठन बनाकर एक नया रूपरेखा तैयार कर 2023 की रण में उतरने को तैयार है।
आगे उन्होंने कहा कि हम बूथ बूथ में राज्य सरकार की नाकामी की बात को लेकर साथ ही विधानसभा में पिछले कार्यकाल में गाँव गाँव मे हुए कार्य जिस गांव में जा रहे है उनको याद दिला रहे मोदी जी के 8 साल की उपलब्धियों को जो अब हर एक हितग्राहियों को सीधा लाभ मिल रहा है उसके बारे में जन जन तक बात पहुँचाने की बात कर रहे है।प्रदेश कांग्रेस सरकार केवल और केवल घोषणा वीर के सरकार बनके रहा गया है। चुनाव के समय किये 36 वादे में एक भी वादा पूरा नही हुआ है हर वर्ग को ठगने का कार्य किया है। ग्रामीण इलाके के महत्वपूर्ण मुद्दा जहाँ यह सरकार किसान हितैषी की बात करते है हम 2500 रुपए क्विंटल धान ल् रहे है करके हल्ला मचाते है लेकिन 1940 व 1960 रुपए तो केंद्र देती है बचे 540 रुपए को चार किश्तों में देते है उनमें भी अंतिम किस्त काट देते है। चुनाव के समय तो ये नही बोले कि चार किश्त में देंगे दूसरी बात धान खरीदी 1 नवम्बर से 1 दिसम्बर कर दिए खाद बीज बोरा के लिए किसान को तड़पा दिए वही केंद्र की मोदी सरकार किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर खाद के दाम में बढ़ने के बाद भी सब्सिडी देकर किसान का मान बढ़ाया। राज्य सरकार जहाँ एक ओर हर साल नौकरी व बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता की बात वृद्ध जन को 60 साल वाले को 1000 रुपये व 75 साल वाले को 1500 देने की बात महिलाओं को 500 रुपये हर महीने देने महिला स्व सहायता समूह की कर्जा माफी मितानिन व महिला कमांडो को सरकारी दर्जा देने की बात साथ ही साथ सबसे बड़ी बात शराबबंदी की बात केवल और केवल हर वर्ग को ठगने का कार्य किया है।ये बात जन जन तक पहुँचाने का कार्य बूथ कार्यकर्ताओ की पन्ना पेज प्रभारी को दिया गया है। मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल ने कहा मंडल में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी अजय राव जिलाध्यक्ष जिला महामंत्री सहित वरिष्ठ नेता ने स्वयं बैठक लेकर समीक्षा किया कार्य को 10 मंडल में फिर प्रथम स्थान भी इस कार्य के लिए दिया। मंडल के सभी प्रभारी वरिष्ठ नेता व बूथ अध्यक्ष सहित इस कार्य मे भागीदारी की जिसको बड़े अच्छे ढग से संपादन किया इसमे सभी की एकजुटता व कार्य का प्रमाण है कि बेरला मंडल हरदम प्रथम रहता है। यह सब बेरला मंडल के नेता व कार्यकर्ताओं बूथ के सभी कार्यकर्ताओं का मेहनत का परिणाम है। कुछ बूथ बचे हुए है उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा।
आगे कहा कि अब हम 2023 की रण में खुद चुके है हमारे कार्यकर्ता भी तैयार है। जनता मात्र साढ़े तीन साल में कांग्रेस सरकार जो ठगने का कार्य किया उससे परेशान हो चुकी है वह 2023 में कमल खिलाने के लिए तैयार है।हम बूथ बूथ जाकर कार्यकर्ताओ की समस्या सुनकर उनको दूर कर गाँव मे पार्टी का सर्वप्रथम झंडा उठाने वाले व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का घर जाकर उनके हाल चाल जानना व उनका सम्मान करना। साथ ही साथ 2023 के लिए मार्गदर्शन व आशिर्वाद लेने का कार्य किया गया। अब नया सिरे से संगठन तैयार कर राज्य सरकार की नाकामी भाजपा शासन की उपलब्धि जिसमे 1 रुपये किलो चावल सर्वप्रथम भारत देश मे शुरुवात डॉ रमन सिंह ने किया कृषि ऋण 14% से शून्य प्रतिशत किया निःशुल्क नमक, चरण पादुका, सायकल, मोबाइल फोन गणवेश पुस्तके यह भाजपा शासन का कार्य है।मनरेगा में 150 दिनों का कार्य 50 हजार तक मुफ्त इलाज सड़को का जाल बिछा दिया जिसमें बड़े पुल पुलिया निर्माण शिक्षा में कॉलेजों की बढ़ोतरी नए जिले निर्माण कर अनेक कार्य जो भाजपा शासन ने करके दिखाया।वही यह सरकार अब पिछले सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है जिसमे सर्वप्रथम 50 हजार स्मार्ट कार्ड से मुफ्त इलाज,प्रधानमंत्री आवास योजना को वापस करना गरीब के साथ खिलवाड़ कोरोना काल मे दवाई न देकर शराब सप्लाई करना कोरोना टीका को गलत अपवाह फैलाना केंद्र की योजनाओं को बंद कर केवल जनता से छलावा करना सारे चीजो को विस्तार से गाँव गली घर मे चर्चा करके इस बार प्रदेश कांग्रेस सरकार जो वादा से मुकर उल्टा जनता को जोंक के समान चूसने वाली सरकार को उखाड़ फेक भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया हर बूथ में।